मंगलवार, 7 अगस्त 2012

आएगा जरूर



एक दिन
ऐसा भी आएगा

सुदूर युग में ही सही 
लेकिन एक दिन 
आएगा जरूर 

जब कोई भी अमीर या
गरीब नहीं होगा
सभी समान रूप से
सम्पन्न  होंगे 

जब कोई भी असहाय  या
निर्बल नहीं होगा
सभी स्वस्थ और
नीरोग होंगे  

जब रंगभेद और 
जातपांत का भेद नहीं होगा
सभी भाईचारे के साथ
प्रेम से रहेंगे  

जब अणुबम और 
मिसाइले नहीं बनेंगी
दुनिया के लोग शान्ति और 
सौहार्द से रहेंगे 

जब अपराध और अत्याचार
का कहीं नाम नहीं होगा
सभी ईमानदारी और 
सच्चाई पर चलेंगे 

जब धर्म और मजहब के
नाम पर लोग नहीं बंटेंगे 
मानव सेवा को ही
सर्वोच्च समझेंगे

जब युद्ध और संघर्षों का
नाम नहीं होगा
इंसान की पलकों से
आँसू नहीं गिरेगें 

जब दुनियाँ सीमाओं में
नहीं बंटी होगी
सभी वसुधैव कुटुंब के  
सिद्धांत पर जियेंगे  

जब हर तरफ सुख ही
सुख बरसेगा
पूरा ब्रहमाण्ड धरती को
ही स्वर्ग समझेगा  

 एक दिन
ऐसा आएगा जरूर
सुदुर युग में ही सही
लेकिन आयेगा जरुर। 




कोलकाता
८ अगस्त, 2011







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें