मंगलवार, 7 अगस्त 2012

देर कितनी लगती है






मयखाने में जाकर जाम गले लगायें 
पैर लड़खड़ाने में देर कितनी  लगती है ?

विश्वास के आँगन में शक के पाँव पड़ जाए 
चूड़ियाँ बिखरने में देर कितनी लगती है ?

जीवन के चिराग पर गरूर करना
हवा का झोंका आने में देर कितनी लगती है ?

बाली उम्र की  थोड़ी सी नादानी
पाँव फिसलने में देर कितनी लगती है ?

समुन्दर की चाहत पर
बूँद को नदी बनने में देर कितनी लगती है ?

कार्य के प्रति इच्छा और समर्पण
सफलता मिलने  में देर कितनी लगती है ?

ध्रुव और प्रहलाद जैसी भक्ति
प्रभु को आने में देर कितनी लगाती है ?



कोलकत्ता 
२ जुलाई, २०११

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें