सोमवार, 30 जुलाई 2012

आनन्द




आनन्द है,आनन्द है
आनन्द में रहेंगे 

दुःख में रहें,सुख में रहें  
प्रभु का गुणगान करेंगे  
आनद है,आनन्द है 
आनन्द में रहेंगे 

घर में रहें,बाहर रहें   
हम सबसे प्रेम करेंगे  
आनन्द है,आनन्द है  
आनन्द में रहेंगे 

माता-पिता, भाई-बहन
  सब का सम्मान करेंगे  
आनद है,आनन्द है
आनन्द में रहेंगे  

झूठ नहीं,सच बोलेंगे
हम सब का भला करेंगे 
आनन्द है,आनन्द है
आनन्द में रहेंगे 

कर्म करें,सेवा करें
फल की चिंता न करेंगे  
आनन्द है,आनन्द है
आनन्द में रहेंगे। 



गीता भवन
१६ अप्रेल , २०१०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें